करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा के गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के स्कूलों को 10 दिसंबर तक बंद करने का ऐलान कर दिया है तथा मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना का संक्रमण इस समय लगातार बढ़ रहा है इसलिए स्कूलों को 10 दिसंबर तक रखा जाए पहले यह अवधि 30 नवंबर तक तय की गई थी लेकिन बाद में जब देखा गया कि छात्र छात्राएं और अध्यापक भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं तो इसके चलते गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों को 10 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा
तब तक स्कूलों का सैनिटाइज किया जाएगा साथ ही हरियाणा के गृह मंत्री ने लोगों से अपील की कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले और आवश्यक दूरी का पालन रखें आपको बता दें कि नवंबर महीने की शुरुआत में ही कक्षाओं के स्कूलों को खोल दिया था इसके बाद सरकार की धीरे-धीरे सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने की प्लानिंग थी लेकिन जब विद्यार्थी और अध्यापक कोरोना संक्रमित मिलने लगे कोरोना का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा तो इससे सरकार की चिंता बढ़ने लगी बाद में सरकार ने स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया लेकिन गुना के बढ़ते आंकड़े को देखकर कल गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के सभी स्कूलों को 10 दिसंबर तक बंद रखने का ऐलान किया है अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे इसी बीच स्कूलों के सैनिटाइजेशन का प्रोसेस चलता रहेगा