कृषि अध्यादेशों के खिलाफ पीपली किसानों की रैली में हिस्सा लेने जा रहे महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और उनके समर्थकों को प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने के लिए गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है मकरौली कलां टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कुंडू ने कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है मुझे मार सकती है लेकिन उन्होंने किसानों को आवाज उठाने से रोक दिया उन्होंने आगे कहा यह बिल बड़े उद्योगपतियों को किसानों के अधिकारों को बेचने के लिए लाया जा रहा है। दरअसल आज पिपली में एक किसानों की रैली थी।
यह रैली किसानों की कपास की खराब फसल के मुआवजे को लेकर थी। सरकार ने इन्हीं किसानों से वैश्विक महामारी फैलने की बात को लेकर इन किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया। चुनाव के समय पर तो किसानों से बहुत सारे वादे किए जाते हैं परंतु चुनाव होते ही उन सब बातों को भुला दिया जाता है ऐसा ही कुछ इस गठबंधन सरकार ने किया है।पहले तो इस सरकार ने किसानों की खराब फसल का डेढ़ गुना मुआवजा देने की बात कही थी परंतु अब इस कपास की फसल का मुआवजा देने से सरकार मना कर रही है जिन किसानों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया यह एक बहुत ही निंदनीय कार्य है इस पर कार्यवाही जरूर की जानी चाहिए सरकार को इसकी जवाबदेही भी करनी चाहिए पता नहीं किसानों की आर्थिक दशा को सुधारने में कितना वक्त और लगेगा।